सुल्तानपुर : ई-रिक्शा चालकों पर नगर पालिका कसेगी नकेल, 300 रुपए देना होगा मासिक शुल्क।


Sultanpur: E-rickshaw drivers will have a municipality tightening, Rs 300 will have to be paid monthly fee.

सुल्तानपुर शहर के लोगों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए नगर पालिका ई-रिक्शा चालकों पर नकेल कसने जा रही हैं, जिसके तहत नगर पालिका परिषद ई-रिक्शा चालकों से 100 रुपए का पंजीयन कराएगी और उनसे 300 रुपए मासिक शुल्क भी वसूला जाएगा। साथ ही नगर पालिका परिषद सभी ई-रिक्शा चालकों का रूट भी निर्धारित करेगी। बता दें कि अब तक सुल्तानपुर में ई-रिक्शा परिवहन विभाग में 2300 ई-रिक्शा पंजीकृत हैं। 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen