सुल्तानपुर के ब्लॉक क्षेत्र कूरेभार में बिजली विभाग के एक संविदा कर्मी मीटर रीडिंग से छेड़छाड़ कर उपभोक्ताओं और बिजली विभाग को हजारों रुपए का चूना लगा रहा था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने संविदा कर्मी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी संविदा कर्मी की पहचान कोतवाली नगर निवासी सूरज यादव के रूप में हुई हैं, जिसने मीटर रीडिंग से बिल कम करने के लिए तीन लोगों से दस हजार रुपए लिए थे। हालाकि अब तक बिजली विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है।