सुलतानपुर के कुड़वार थाना क्षेत्र में स्थित रूपापुर मोड़ भदहरा गांव में शुक्रवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक किराने व्यापारी को गोली मार दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित को जख्मी हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हे ट्रामा सेंटर लखनऊ में रेफर कर दिया है। पीड़ित की पहचान 32 वर्षीय बांसी गांव निवासी दिनेश जायसवाल के रूप में हुई हैं। पीड़ित से मिले जानकारी के आधार पर पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।
सुलतानपुर : बाइक सवार बदमाशों ने किराना व्यापारी को मारी गोली, हालत गंभीर।
