सोमवार को अयोध्या के गणपति गेस्ट हाउस नाका मुजफ्फरा में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के महानगर इकाई और जिला इकाई की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी। वैश्य समाज के पूर्वांचल गांधी के नाम से प्रसिद्ध बाबू भागीरथ पचेरीवाला ने इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 29 अक्टूबर को लखनऊ में संगठन द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा, जहा अयोध्या से दस बसें उक्त रैली में जाएंगी। बता दें कि आज संगठन द्वारा कार्यकारी जिला अध्यक्ष के रूप में रामबाबू कसौधन और कार्यकारी महानगर अध्यक्ष के रूप में अनुभव जायसवाल को चयनित किया गया था।