हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर वकीलों का गुस्सा अब भी जारी है। गुरुवार को अयोध्या बार एसोसिएशन के वकीलों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। तो वही जमीनों की रजिस्ट्री का काम भी एसोसिएशन ने बंद करा दिया है। एसोसिएशन की मांग हैं कि हापुड़ मामले में बाकी तीन वकीलों का भी केस दर्ज किया जाए, वकीलों पर दर्ज सभी एफआईआर वापस लिया जाए और डीएम, एसपी, सीओ और एसएचओ को तत्काल निलंबित किया जाए।
अयोध्या : यूपी में वकीलों ने दोषियों को सजा देने की मांग की।
