विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय और क्षेत्रीय पदाधिकारियों की तीन दिवसीय बैठक के अंतिम दिन कांचि पीठ के शंकराचार्य और वाराणसी के विद्वानों की टीम अयोध्या पहुंची, जहा उन लोगों ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कई अहम फैसले लिए। खबर के अनुसार 150 मतों के दो हजार संतों को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया जाएगा और 500 सौ से ज्यादा शौर्य यात्राएं पूरे देश में निकाली जाएगी। सड़कों पर होने वाली धर्म सभाओं में संतों-महंतों का आशीर्वचन होगा। साथ ही अयोध्या के हर घर के दरवाजों पर दीपक जलाए जाएंगे और दो लाख गांवों के 8 लाख मंदिरों में रामनाम संकीर्तन होगा।
अयोध्या : कांचि-वाराणसी के विद्वान पहुंचे तीन दिवसीय बैठक के लिए।
