अयोध्या में राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप अपने दो दिवसीय दौरे पर आए हैं। जहां शनिवार को कोतवाली रुदौली पर स्थित भेलसर ओवर ब्रिज की चढ़ाई पर जब उनका काफिला पहुंचा, उस दौरान उनका स्कॉर्ट वाहन एक रोडवेज बस के पीछे जा टकराई। इस हादसे में एक पुलिस कर्मी को मामूली चोटे आई है और उनकी गाड़ी का बोनट क्षतिग्रस्त हुआ है। हालाकि स्थिति सामान्य होने के बाद उनका काफिला फिर से रवाना हो गया।
अयोध्या : रोडवेज बस से टकराई राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप के काफिले की गाड़ी, पुलिस कर्मी को लगी चोट।
