अयोध्या : RTO चेकिंग के लिए 3 घंटे तक धूप में खड़ी रहीं बसें, 2 यात्रियों की हुई मौत।


Ayodhya: Buses parked in the sun for 3 hours for RTO checking, 2 passengers died.

शुक्रवार को अयोध्या के रुदौली पर स्थित टोल प्लाजा के पास RTO की चेकिंग के लिए रुकी बसों में 2 यात्रियों की मौत हुई है। खबर के अनुसार यह प्राइवेट बसें दिल्ली से बिहार की तरफ जा रही थी। चेकिंग के चलते सभी बसों को 3 घंटे तक रोका गया था, जिस वजह से दो यात्रियों की तबीयत बिगड़ने लगी थी। परिजनों ने इस बारे में ड्राइवर-कंडक्टर और RTO अफसरों सूचित किया, लेकीन किसी ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। उसके कुछ देर बाद गर्मी और उमस के कारण दोनों यात्रियों की मौत हो गई थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen