गुरुवार को जगद्गुरु परमहंस आचार्य तपस्वी जी ने उदय निधि स्टालियन का सर काटने की चेतावनी दी थी, उनके उसी बयान को लेकर कई गम्भीर धाराओं में डीएमके नेता देवसेनन ने मदुरै साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से परमहंस आचार्य ने भी उदय निधि स्टालियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है। उनके अनुसार बुधवार को उन्होंने अयोध्या कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को उदय निधि के खिलाफ राष्ट्रद्रोह की एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दिया था, लेकीन उल्टा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया।
अयोध्या : उदय निधि को धमकी देने के आरोप में परमहंस आचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
