वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विजय होने पर अयोध्या में 125 किलो का सोने का शिवलिंग स्थापित किया जाएगा। रामा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्कि राम सरयू तट स्थित एक आश्रम में इसकी स्थापना करेंगे। यह शिवलिंग करीब 3 फिट ऊंचा होने के साथ साथ भारत के इतिहास में पहला स्वर्ण शिवलिंग होगा। बता दें कि पीएम मोदी के 73वें जन्मोत्सव पर उनकी दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करते हुए अयोध्या के सरयू तट स्थित रामादल ट्रस्ट की सिद्ध यज्ञशाला में महा मृत्युंजय महामंत्र से आहुति दी गई थी।
अयोध्या : 125 किलो का सोने का शिवलिंग स्थापित किया जाएगा अयोध्या में।
