सीवान : विधिवत तरीके से पूजा कर नाथ संप्रदाय के लोगों ने मनाई बाबा गणिनाथ की जयंती।


Siwan: People of Nath sect celebrated Baba Ganinaths birth anniversary by duly worshiping.

रविवार को सिवान के टाउन हॉल में बाबा गाणिनाथ की जयंती मनाई गई, जहा नाथ-संप्रदाय के महान संत बाबा गणिनाथ जी के लिए वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना किया गया। पुरोहित के रूप में समाज के वरिष्ठ नेता विद्या विनोद ने पूजा संपन्न कराया था। जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किया गया था, जहा प्रसिद्ध भजन सम्राट गायक रमेश सजल ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ की प्रस्तुति दी थी।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen