बिहार के टॉप 20 के सूची में शामिल कुख्यात आरोपी और बाइक चोर गिरोह के सरगना को पुलिस ने सीवान के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है, जिसके ऊपर 12 से अधिक बाइक चोरी का मामला अलग अलग थाने में दर्ज है। आरोपी की पहचान जामो थाना क्षेत्र के लद्धी निवासी विजय सहनी के रूप में हुई हैं। खबर के अनुसार दो दिन पहले पुलिस ने उसी गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, गिरफ्तार आरोपी से मिली जानकारी के माध्यम से पुलिस ने छापेमारी कर कुख्यात आरोपी को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है।
सीवान : टॉप-20 की सूची में शामिल कुख्यात आरोपी गिरफ्तार।
