सीवान : ढोल-नगाड़ों के साथ महाराजगंज SDPO पोलस्त कुमार की विदाई समारोह ।


Siwan: Maharajganj SDPO Poast Kumars farewell ceremony was held with drums and drums.

रविवार की रात सीवान में महाराजगंज अनुमंडल के निवर्तमान SDPO पोलस्त कुमार का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , जहा महाराजगंज शहर के एक निजी मैरेज हॉल में इस कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया और उसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ पूरे शहर में उन्हे घुमाया गया। बता दें कि डुमरांव में एसडीपीओ के ही पद पर उनका स्थानांतरण किया गया है। अपनी कार्यशैली से उन्होंने सिवान में एक अलग पहचान बनाई थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen