सीवान: जर्जर हो चुकी छत के नीचे रहते हैं होमगार्ड के जवान, कई सुविधाओं से है वंशित।


Siwan: Home Guard soldiers live under a dilapidated roof, are described by many facilities.

सीवान के पचरुखी प्रखंड मुख्यालय में स्थित जर्जर हो चुके मकान में होमगार्ड के जवानों को मजबूरन रहना पड़ता हैं, जहा करीब 25 होमगार्ड के जवान रहते हैं। सभी जवान थाना, अग्निशमन विभाग और अंचल कार्यालय में तैनात है। जवानों के अनुसार, वह लोग सभी सुविधाओं से वंशित हैं, पीने के लिए पानी की व्यवस्था तक नहीं है और न ही बिजली की कोई व्यवस्था है। हर दिन 200 मीटर दूर प्रखंड कार्यालय के पास हैंडपंप पर उन्हे पानी लेने के लिए जाना पड़ता हैं। जर्जर मकान की छत कभी भी उनके ऊपर गिर सकती है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen