सीवान : जेल में लगाया जाएगा AI कैमरा, कैदियों की हर हरकत पर रखी जाएगी नजर।


Siwan: AI camera will be installed in jail, every action of prisoners will be kept.

सीवान के मंडलकारा में जल्दी ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरा लगाया जाएगा, ताकि कैदियों के संदिग्ध व्यवहार का पता लगाया जा सके। खबर के अनुसार, कुल 88 कैमरे मंडल कारा में लगाया जाएगा। पटना के सचिवालय कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से यह सभी कैमरे कंट्रोल होंगे। अगर कोई कैदी अनचाही गतिविधि करता है तो इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को भेजी जाएगी और जेल के अंदर सायरन बजने लगेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen