सीवान : महावीरी मेले में टावर झूले का पिलर टूटने से बड़ा हादश, 10 लोग घायल।


Siwan: A big accident in the Mahaviri fair due to the breakdown of the pillar of the tower swing, 10 people injured.

सीवान के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र में स्थित सानी बसंतपुर में महावीरी मेले का आयोजन किया गया था, जिस दौरान टावर झूले का पिलर टूटने से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। खबर के अनुसार सोमवार की रात करीब 9 बजे झूले का बेस पिलर टूट कर दाहिने तरफ झुक गया। उस समय झूले के अंदर 30 लोग सवार थे। झूला संचालक मानक को ध्यान में रखते हुए किसी भी मेले में झूला की ऊंचाई निर्धारित की जाती हैं, अगर इस मामले में झूला का संचालक दोषी पाया गया तो उसके ऊपर कारवाई की जाएगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen