गोपालगंज के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव में स्थित पुरानी बाजार के पास बाइक चोरी कर रहे दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर उन्हे खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों युवक को हिरासत में लिया लिया है और अब उनसे पूछताछ की जा रही हैं। पूछताछ के बाद आरोपी युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया जाएगा।
गोपालगंज : बाइक चोरी कर रहे दो युवकों को पकड़ कर लोगों ने खंभे से बांधकर पीटा।
