गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में संपत्ति विवाद के चलते एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर चाकू से हमला किया है, जिसके बाद गंभीर अवस्था में जख्मी युवक को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया हैं। जख्मी युवक की पहचान हामिद अली के रूप में हुई हैं, जो दुबई में काम करता हैं। खबर के अनुसार उनके पिता ने जमीन बेच कर सिर्फ छोटे भाई को पैसे दिए थे। उसी को लेकर दोनों के बीच बड़ा विवाद हुआ और तब छोटे भाई ने इस घटना को अंजाम दिया।
गोपालगंज : संपत्ति विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया चाकू से हमला।
