गोपालगंज : किराए के मकान पर संदिग्ध ट्रेनिंग सेंटर, 9 युवक पुलिस के हिरासत में।


Gopalganj: Suspected training center at rented house, 9 youths in police custody.

गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर रोड पर स्थित एक किराए के मकान में एक ट्रेनिंग सेंटर चलाया जा रहा था, जहा बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर 9 युवकों को हिरासत में ले लिया हैं। हलाकि पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि यह सभी युवक गांव-गांव में घूमकर आयुर्वेदिक दवा बेचते थे और दूसरे युवकों को भी आयुर्वेदिक दवा की ट्रेनिंग देते थे। पुलिस को PFI से रिलेटेड कोई कनेक्शन भी नहीं मिली है। बता दें कि सभी युवक बंगाल, मालदा, पूर्णिया, कटिहार के निवासी हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen