भू-माफियाओं के बढ़ते दबदबे को देखते हुए शुक्रवार को फेसबुक के जरिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने लोगों से बात की, जहा उन्होंने कहा कि पूरे जिले में भू-माफिया सक्रिय हो गए है। उनमें से कुछ पुलिस वाले भी है। चाहे वह पुलिस हो या बड़ा आदमी, अगर इस तरह कोई भी सूचना मिले तो उनको सूचित करें। साथ ही जो भी खाड़ी देशों में भेजने के नाम पर पासपोर्ट और पैसा लेकर उन्हे परेशान करते हैं, उनकी सूचना भी लोग स्थानीय थाना को दें। अगर कार्रवाई नहीं की गई तो लोग उनके कार्यालय से संपर्क कर सकते है।
गोपालगंज : एसपी ने भू-माफियाओं को दी चेतावनी ।
