गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में पुलिस ने 1350 लीटर देसी शराब जब्त की है। खबर के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नवनिर्मित मकान के बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली पर मौजूद मकान मैटेरियल के अंदर शराब छिपाया गया है। जिसके बाद पुलिस में मौके पर पहुंच कर शराब को जब्त कर लिया, लेकिन शराब तस्कर मौके से फरार हो चुका था। पुलिस अब आरोपी के तलाश में जुटी हुई हैं।
गोपालगंज : मकान मैटेरियल के अंदर छिपाकर शराब की तस्करी, 1350 लीटर देसी शराब जब्त।
