गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में स्थित धर्म बाड़ी मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी, जिसे तुरंत गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन वहा से लखनऊ ले जाते दौरान बाराबंकी के पास महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान सीवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बड़ी लकड़ी गांव निवासी चिंता देवी के रूप में हुई हैं।
गोपालगंज : बाइकों की टक्कर में सिवान की महिला की मौत।
