गोपालगंज : बिना लाइसेंस महावीर जुलूस में नर्तकियों का अश्लील डांस।


Gopalganj: Porn dance of dancers in Mahavir procession unlicensed.

गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित तुरहा टोली में बिना लाइसेंस महावीर जुलूस में नर्तकियों से अश्लील डांस करने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर नर्तकी समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार लोगों में चार आर्केस्ट्रा के मालिक और करीब आठ नर्तकी शामिल हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र के साथ अन्य 20 जगहों से जुलूस निकाला गया था, जिनमें तुरहा टोली में बिना लाइसेंस के जुलूस निकाला गया था और प्रतिबंध के बावजूद जुलूस में नर्तकियों से अश्लील गीत पर डांस करवाया गया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen