गुप्त सूचना के आधार पर शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोपालगंज के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के सत्तर घाट के दियारा इलाके में तीन देसी शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है, साथ ही अर्ध निर्मित शराब के घोल को भी नष्ट कर दिया है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर और शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए। पुलिस की टीम अब दियारा इलाके में नजर रख कर तस्करों की पहचान करने में जुटी हुई हैं।
गोपालगंज : पुलिस ने तीन देसी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया।
