सोमवार को गोपालगंज के विभिन्न थानों की पुलिस ने हत्या और अन्य मामलों में फरार 23 आरोपितों के घर पर कोर्ट का नोटिस चिपकाने की कार्रवाई की है, पुलिस बैंड बाजा लेकर आरोपियों के घर पहुंची थी। बता दें कि नोटिस में एक माह के अंदर कोर्ट में हाजिर होने की बात लिखी गई हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात के अनुसार कोर्ट से आदेश मिलने के बाद यह करवाई की गई हैं। फिर भी अगर आरोपी पुलिस के पकड़ में नहीं आए तो कोर्ट में कुर्की जब्ती के लिए अर्जी दाखिल कराया जाएगा।
गोपालगंज : 23 फरार आरोपियों के घर पर पुलिस ने चिपकाया नोटिस।
