गोपालगंज : आर्मी के भेष में शराब तस्कर, शराब से भरी कार जब्त।


Gopalganj: Liquor smugglers, alcohol -filled car seized under the armys disguise.

गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र में स्थित बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग के टीम ने शराब से भरी यूपी 14 सीइ-7572 नंबर वाली एक वाहन को जब्त कर लिया है, साथ ही शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब्त किए वाहन से 46 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुद को जोधपुर में 19वीं बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात बताया है, जो छुट्टी पर घर जा रहा था। आरोपी की पहचान मधुबनी जिले के भेजा गांव निवासी 25 वर्षीय केशव कुमार चौधरी के रूप में हुई हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen