गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के महम्मदपुर खरगी गांव के पास पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और पांच कारतूस भी बरामद कर लिया हैं। युवक की पहचान सीवान के सुजान टोला मूसहरी गांव निवासी विकास कुमार के रूप में हुई हैं। मीरगंज थानाध्यक्ष विशाल आनंद के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि महम्मदपुर खरगी गांव के पास कुछ शराब माफिया बड़े शराब की खेप को ठिकाना लगाने वाले हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने यह छापेमारी की थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पहले से ही शराब तस्करी करने का केस दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर अन्य शराब तस्करों का पता लगाया जा रहा हैं।
गोपालगंज : देसी पिस्टल के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार।
