गुप्त सूचना के आधार पर गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के पुलिस ने इमलिया गांव में एक युवक के घर छापेमारी के थी, जिस दौरान पुलिस ने आरोपी युवक के घर से देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है। तो वही पुलिस को देख कर आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करवा कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी युवक की पहचान इमलिया गांव निवासी सुजीत कुमार पांडेय के रूप में हुई हैं।
गोपालगंज : देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार।
