सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर गोपालगंज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जहा भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर के दौरान 30 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करने के बाद ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर की शुरुआत की थी। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह के अनुसार, उनका लक्ष्य कुल 100 लोगों से रक्तदान करवाने का है।
गोपालगंज : नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन।
