हम में से कई लोग सफेद बालों को काला करने के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं जिससे बाल काले तो हो जाते है लेकिन साथ ही साइड इफेक्ट्स भी काफ़ी झेलने पड़ते हैं।
आज हम आपको नेचुरल तरीके से हेयर डाई बनाने का टिप बताएंगे।
इसके लिए आपको चाहिए–
- दो चम्मच मेथी दाना और 8 से 10 करी पत्ते। इन्हे इतना रोस्ट करना है कि वो एकदम काले हो जाए।
- फिर ठंडा होने के बाद मिक्सी में पीस लें।
- अब इस मिक्सचर को कांच की शीशी में सरसो तेल डाल कर 3 दिन धूप में रख दें और बीच बीच में शेक कर लें।
- अब रात को उंगलियों से इस तेल को बालों की जड़ों पर लगाए और रात भर रखें।
- सुबह उठकर शैम्पू कर लें ।
- ये तेल हफ्ते में दो बार लगाएं और बाल काले और मजबूत पाए।