इस्तेमाल करें नेचुरल हेयर डाई और बनाएं अपने बालों को मज़बूत और काला


Use natural hair dye and strengthen your hair

हम में से कई लोग सफेद बालों को काला करने के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं जिससे बाल काले तो हो जाते है लेकिन साथ ही साइड इफेक्ट्स भी काफ़ी झेलने पड़ते हैं।

आज हम आपको नेचुरल तरीके से हेयर डाई बनाने का टिप बताएंगे।

इसके लिए आपको चाहिए–

  • दो चम्मच मेथी दाना और 8 से 10 करी पत्ते। इन्हे इतना रोस्ट करना है कि वो एकदम काले हो जाए।
  • फिर ठंडा होने के बाद मिक्सी में पीस लें।
  • अब इस मिक्सचर को कांच की शीशी में सरसो तेल डाल कर 3 दिन धूप में रख दें और बीच बीच में शेक कर लें।
  • अब रात को उंगलियों से इस तेल को बालों की जड़ों पर लगाए और रात भर रखें।
  • सुबह उठकर शैम्पू कर लें ।
  • ये तेल हफ्ते में दो बार लगाएं और बाल काले और मजबूत पाए।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen