आजकल की लाइफस्टाइल में बालों का झड़ना बेहद आम बात हो गई है। इसका कारण है हमारा खानपान और प्रदूषण। अब पहले की तरह शुद्ध चीज़े तो हमें मिल नही सकेंगी और ना ही हमारी लाइफस्टाइल बदल सकती है क्योंकि आजकल आदमी और औरत दोनों ही घर और कैरियर संभाल रहे हैं।
तो आज के ब्यूटी टिप्स में हम आपको कुछ नैचुरल चीजों के उपयोग से बाल झड़ना रोकने और घने बाल पाने का तरीका बताएंगे।
इसके लिए आपको चाहिए:
- आंवला पाउडर
- रीठा पाउडर
- शिकाकाई पाउडर
- आप जो भी तेल लगाते हो, शैंपू के एक रात पहले बालों की जड़ों में हल्के हाथों तेल से मसाज कर लें।
- अब एक कटोरी में आंवला, रीठा और शिकाकाई 1:2:3 के अनुपात में मिला ले और गुनगुने पानी से एक पेस्ट तैयार कर लें । इस पेस्ट को रात भर ढक के रख दें।
- अब अगले दिन बालों की जड़ों में इस पेस्ट को लगा लें।
- 1 से 2 घंटे बाद पानी से पेस्ट को बालों पर रगड़ते हुए धो ले। ऐसा करने से बालों का मैल और तेल दोनों साफ हो जाएंगे।
- अगर इसके बाद भी आपको लगे कि बाल साफ नहीं हुए तो थोड़ा सा शैम्पू लेके पूरे सर में लगा ले। ध्यान रहे शैंपू को जड़ों में ना लगाए।