हम में से कई लोगों के चेहरे , छाती और गर्दन में एक्ने या पिंपल होते है जो कितनी दवाइयों और नुस्खों के बाद भी नहीं जाते और खासकर तब ज़रूर आ जाते हैं, जब हमें किसी पार्टी या फंक्शन में जाना हो।
आज हम आपको ऐसा टिप बताएंगे जिससे आप एक ही रात में जिद्दी पिंपल को जड़ से हटा सकते है।
इसके लिए इन उपाय का इस्तेमाल करें–
- भांप लेना- एक कटोरे में गरम पानी लें और टॉवल से अपना चेहरा ढक ले और जितनी भांप आप सह सकते हैं, उतनी लें।
- क्लीनिंग- एक कॉटन में गुलाब जल डाल के अपने पूरे चेहरे पर हल्के हाथों से टैप करते हुए लगा लें।
- मॉइश्चराइजिंग - एलोवेरा जेल को अपने हाथो में लेके पूरे चेहरे पर अच्छे से मसाज करे और इसे 2 घंटे तक सूखने दें।
- अब एक पैक बनाए जिसमें एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक छोटी चम्मच हल्दी, आधी चम्मच शहद और एक चम्मच गुलाब जल हो।
इस पैक को हल्के हाथ से जहा जहा पिंपल है वहा लगा लें और सुबह उठकर चेहरा धो लें।