किवी के हमारे लिए बहुत से हेल्थ बेनिफिट्स हैं। साथ ही इसका इस्तेमाल अगर त्वचा पर किया जाए तो यह इंस्टेंट इफेक्ट देता है। यह त्वचा को चमकदार बना देता है। इसमें विटामिन सी, विटामिन ई व त्वचा के लिए जरूरी एंटीऑक्सिडेंट्स मौजूद होते हैं।
आज की इस ब्यूटी टिप में हम आपको बतायेंगे कि किवी को स्किन पर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं-
1- त्वचा को एक्सफोलिएट करता है-
त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए आप कीवी के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके छिलकों से त्वचा पर हल्के हाथों से मसाज करें। इस फल के छिलकों में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं।
2- त्वचा को इंस्टेंट चमकदार बनाता है-
कीवी फल के पल्प में एस्कॉर्बिक एसिड और टोकोफेरोल की मात्रा सबसे अधिक होती है। यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो मुल्तानी मिट्टी के साथ कीवी के पल्प को मिलाकर इसे त्वचा पर लगाएँ। यह त्वचा को चमकदार बनाता है।
इस मास्क की एक पतली परत फेस पर लगाएं और इसे 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से इसे धो लें। आपकी त्वचा चमकदार हो जायेगी।
3- आँखों को साफ करता है-
किवी की स्लाइस को फ़्रिज मे ठंडा करके आँखो पर लगाने से आँखों पर आई सूजन ठीक होती है।