अगर आपके बाल पतले हो गए है, रबर बैंड बालों से फिसलते जा रहे हैं, तो आज हम आपके लिए प्याज़ के रस का ऐसा कमाल लेके आए हैं जिसे एक महीने लगाने से आपको 99% रिजल्ट मिलेगा।
इसके लिए आपको चाहिए–
- प्याज को अच्छे से छील के धुल लीजिए और फिर पीस लें। पीसने के बाद छन्नी की मदद से प्याज़ का रस निकाल लें और किसी स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लें।
- अब जितना जूस है उतना ही पानी बॉटल में डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब बालों कि जड़ों में लगाएं और फिर दो से तीन घंटे के बाद शैंपू कर लें।
- आप प्याज के रस को तेल लगे हुए बालों में भी लगा सकते है।
- पहली बार के इस्तेमाल से हो सकता है बाल झड़े लेकिन दूसरी बार से अगर आप लगातार एक महीना इस्तेमाल करेंगे तो आपको काफ़ी अच्छा रिज़ल्ट मिलेगा।