बालों को लंबा, घना और शाइनी बनाना है तो लगाएं ये हेयर मास्क


If you want to make hair long, dense and shiny, then use this hair mask

लंबे घने बाल पाने के लिए आप अपने आहार का ध्यान रखते हैं व बालों की अच्छी देखभाल करते हैं। आज की ब्यूटी टिप में आपको बतायेंगे बालों के लिए बहुत ही फायेदेमंद हेयर मास्क के बारे में। आइये जाने -

  • आंवला और शिकाकाई पाऊडर का हेयर मास्क: आंवला व शिकाकाई दोनों विटामिन सी से भरपूर होते हैं, जो आपके सर की त्वचा पर कोलेजन को बढ़ाते हैं। इनके इस्तेमाल से बाल शाइनी होते हैं। 
  • शिकाकाई में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो धूल से होने वाले नुकसान से लड़ते हैं, जबकि आंवले में मौजूद खनिज सिर की त्वचा पर ब्लड सिर्कुलेशन को बढ़ाते हैं। 
  • इस मास्क को तैयार करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच आंवला पाउडर और 2 चम्मच शिकाकाई पाऊडर मिक्स करें। 
  • इसका पेस्ट बनाने के लिए आवश्यकता अनुसार पानी मिलाएँ। अब इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। इस मास्क को आधे से एक घंटे तक लगा रहने दें। फिर अच्छे से हेयर वॉश कर लें। 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen