अगर आपके बाल रूखे और फ्रिजी हो गए है, उनकी चमक कही खो गई है, तो आपको उसको कंडीशन करना काफ़ी जरूरी है। लेकिन बाज़ार के कंडीशनर में केमिकल होने की वजह से बाल और खराब हो जाते हैं।
आज हम आपको बताएंगे की एलोवेरा जेल से आप कैसे अपने बालों को बचा सकते है।
इसके लिए आपको चाहिए–
- एक एलोवेरा की पत्ती को किनारे से काट लीजिए और फिर उसकी ऊपर की लेयर को हटा के चम्मच से कुरच कर एक कटोरी में अंदर का गुदा निकल लें।
- अब एलोवेरा के इस गुदे को मिक्सी में पीस ले और उसमें एक से दो चम्मच नारियल का तेल मिला के अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इस जेल को अच्छे से अपने बालों की जड़ों और लंबाई में लगाए और क्लचर से बालों को बांध ले।
- फिर एक से डेड घण्टे बाद शैंपू कर लें।
ये प्रक्रिया हफ्ते में तीन दिन एक महीना तक करने से आपको निश्चित ही रिजल्ट मिलेगा।