गणेश चतुर्थी स्पेशल मोदक


Ganesh Chaturthi Special Modak

सामग्री:

  • गुड -½ कप 
  • सूखा नारियल पाउडर- 1 कप
  • चावल का आटा-1 कप 
  • घी-½ चम्मच 
  • इलाइची पाउडर- ¼ चम्मच
  • पानी-1 कप 
  • नमक-¼ चम्मच

विधि:

  • सबसे पहले एक कढ़ाई में गुड और सूखा नारियल का बुरादा डाल दें।
  • जब गुड पिघलने लगे तो उसमें इलाइची पाउडर डालकर कुछ देर मध्यम आंच पर पकने दें, मोदक की स्टफिंग तैयार है।
  • अब एक अलग पैन में एक कप पानी डाल के उबाले और फिर उसमे घी और नमक डाल दें।
  • अब उसी पैन में चावल का आटा डाल के फ्लेम ऑफ कर के चलाते रहें और 5 मिनट के लिए पैन को ढक दें।
  • अब चावल के आटे को अलग बर्तन में निकाल के अच्छे से गूथ लें, अगर पानी की ज़रूरत लगे तो थोड़ा सा डाल के गूथ लें।
  • अब जैसे हम आलू पराठे के लिए स्टफिंग भरते है वैसे ही चावल के आटे में जो स्टफिंग तैयार की है, वो डाले और कोई भी अपना पसंदीदा शेप दे।
  • अब मोदक को 10 मिनिट तक स्टीम पर पकाएं, आपके मोदक तैयार है।
BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen