लंबे बालों की ख्वाहिश हर महिला को होती है। कमर तक लंबे बाल आपकी खूबसूरती को बढ़ा देते हैं। आज की ब्यूटी टिप में हम आपको बताएंगे लंबे व खूबसूरत बाल पाने के लिए घर में ही हेयर टॉनिक बनाने का तरीका।
इस हेयर टॉनिक को आप घर पर ही आपके किचन में मौजूद चीजों से बना सकते हैं। इसके लिए आपको स्पेशल बाजार जाकर कुछ भी नया खरीदने की जरूरत नहीं है।
आईये बताते हैं आपको इस हेयर केयर टॉनिक को कैसे बनाये। इस टॉनिक को बनाने के लिए आपको चाहिए-
- एलोविरा जेल
- करी पत्ता
- दही
- नारियल तेल
हेयर केयर टॉनिक बनाने की विधि- सबसे पहले एक बर्तन या बाउल में एलोवेरा जेल ले लें। अब इसमें करी पत्ता, दही व नारियल तेल मिलाएँ। इन सबको मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लें। इसके बाद इसको छन्नी से छानकर रस को अलग कर लें। आपका हेयर टॉनिक तैयार है।
अब इस हेयर टॉनिक को हल्के हाथों से अपने बालों पर सिरे से जड़ों तक लगाएँ। इसको अपने बालों पर आधे से एक घण्टे तक लगा रहने दें। इसके बाद अपने बालों को धो लें। अच्छे रिज़ल्ट के लिए हफ्ते में एक बार ये हेयर टॉनिक अपने बालों में जरूर लगाएँ।
इसके इस्तेमाल से आपके बाल लंबे व मजबूत होने लगेंगे।