घर की इन चीजों से करें बालों की डीप कंडीशनिंग


Do the deep conditioning of hair with these things of the house

आज की ब्यूटी टिप में हम लेकर आयें हैं बालों की डीप कंडीशनिंग करने के लिए कुछ घरेलू उपाय। जिनके इस्तेमाल के कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हैं व आपको एक ही बार के इस्तेमाल से फायेदा भी नज़र आने लगेगा। 

डीप कंडीशनिंग के उपाय-

1- केले का हेयर मास्क-  इसको बनाने के लिए एक केला लीजिए। इसके साथ दो टेबल स्पून ओलिव ऑयल और एक चम्मच शहद मिलाएँ। इनको अच्छे  से मिक्स करें। फिर अपने बालों में लगा लें। आधे घंटे बाद बाल धो लें। 

2- दही और अंडे का हेयर मास्क-  इसको बनाने के लिए दो टेबल स्पून दही लें। इसमें एक अंडा तोड़कर मिक्स करें। अब इसमें दो टेबल स्पून नारियल तेल मिलाएं। इस मिश्रण को बालों पर लगाएँ। आधे घंटे बाद बाल अच्छे से धो लें।

3- शहद और ओलिव ऑयल का हेयर मास्क- बालों के हिसाब से थोड़ा शहद लें। अब इसमें ओलिव ऑयल मिलाएं और बालों पर लगाकर थोड़ी देर रहने दें। फिर बालों को नॉर्मल पानी से साफ कर लें। 

4- एलोवेरा जेल- ताज़ा एलोवेरा लें और उसे काटकर पल्प निकाल लें। फिर इस पल्प को बालों पर लगा लें। और आधे घंटे बाद बालों को नॉर्मल पानी से साफ कर लें। 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen