डार्क सर्कल हो जायेंगे छूमंतर, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे


Dark circles will be disturbed, try these home remedies

थकान और पूरी नींद ना ले पाने के कारण आँखों के नीचे डार्क सर्कल बन जाते है। इस कारण चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है।

आज की ब्यूटी टिप में हम बतायेंगे डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय।

आइये जाने क्या है ये नुस्खे-

1. चावल का आटा- चावल के आटे में एक स्पून टमाटर का रस, चुटकी भर हल्दी और एक स्पून दूध मिलाएँ व इसका एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को फेस पर व डार्क सर्कल पर लगाएँ। 5-10 मिनट रहने दें व बाद में पानी से फेस वॉश कर लें। डार्क सर्कल कम होने लगेंगे। 

2. गुलाब जल और ग्लिसरीन- गुलाब जल और ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में मिक्स करके चेहरे पर लगाने से भी डार्क सर्कल से निजात मिलती है। 

3. टमाटर का रस- टमाटर का रस त्वचा को कोमल बनाने के साथ डार्क सर्कल पर भी असरदार है। एक स्पून टमाटर के रस में नींबू की कुछ बूंदे मिला लें। इस रस को डार्क सर्कल पर लगाएँ। 15 मिनट बाद फेस वॉश कर लें। 

उपरोक्त टिप्स को आजमाएं व डार्क सर्कल से निजात पाएँ। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen