दोस्तों आपने बालों में तेल लगाने के फायदे के बारे में तो जरूर पढ़ा या सुना होगा लेकिन बालों में ज्यादा देर तक तेल लगे रहने के नुकसान भी हैं।
आज की इस ब्यूटी टिप में हम आपको ज्यादा देर तक बालों में तेल लगे रहने के नुकसानों के बारे में बतायेंगे।
सिर में दाने निकल आते हैं:
बालों में रातभर तेल लगाकर रखने से आपके सिर की सतह पर दाने निकल सकते हैं। असल में, बालों में थोड़ा बहुत नेचुरली ऑयल पहले से होता है और जब ये बाहरी तेल के साथ मिक्स होता है तो सिर में दाने निकल आते हैं।
गंदगी का जमा होना:
रातभर बालों में तेल लगाकर रखने से आपके सिर की त्वचा के पोर्स बंद हो सकते हैं व बालों के अंदर गंदगी जम जाती है।
डैंड्रफ:
अगर आपको बालों में डैंड्रफ की समस्या है, तो आपको रातभर बालों में तेल लगा नहीं रहने देना चाहिए। क्योंकि तेल के कारण स्केल्प पर डैंड्रफ के साथ और भी ज्यादा गंदगी जम सकती है जिससे डैंड्रफ की समस्या और भी बढ़ सकती है।
बाल झड़ने लगते हैं:
अगर बाल झड़ रहे हैं तो रातभर तेल लगाकर न रखें इससे ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है। ऐसे में बाल धोने से आधे-एक घंटे पहले तेल लगाकर रखना आपके लिए ज्यादा सही होगा।