Truke ने अपने ईयरबड्स Truke BTG Beta को भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है। Truke BTG Beta में 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा। साथ ही बेस्ट लो लैटेंसी 40ms, 13mm टायटेनियम स्पीकर ड्राइवर, डुअल माइक एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन और इंस्टैंट पेयरिंग जैसी फिचर्स मिलेंगे। जिसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा जैसे स्टोर पर लॉन्चिंग ऑफर के तहत 999 रूपए में खरीद सकते हैं। हालाकि इसकी असल कीमत 1,299 रुपए है।
Truke के नए ईयरबड्स पर लॉन्चिंग ऑफर।
