कोर्णाक का सूर्य मंदिर भारत में उड़ीसा के कोणार्क शहर में स्थित है। यह भारत के कुछ चुनिंदा सूर्य मंदिरो में से एक है। इसे १९८४ में यूनिस्को ने विश्व धरोहर के रूप में मान्यता दी है ।
यह मंदिर कलिंग शैली में बना हुआ है और इसे सूर्य देव को रथ के रूप में स्थापित किया गया है। इस सम्पूर्ण मन्दिर को १२ जोडी रथो के साथ ७ घोड़े खीच रहे है। यह मंदिर तीन मंडप में बनाया गया था उसमें के दो मंडप ढह चुके है। यहां भगवान सूर्य की तीन प्रतिमाएं है। यहां के शिल्प और कलाकृति की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने देखभाल की है ।