शाहरुख खान चार साल बाद वापसी कर रहे हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार हैं। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। सिद्धार्थ और शाहरुख की यह पहली फिल्म है। माना जा रहा है कि यह फिल्म 40 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग कर सकती है।