जम्मू कश्मीर के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पकिस्तान जाकर आतंकवाद के प्रशिक्षण लेने वाले कश्मीरी युवाओं के प्रशिक्षण पर जम्मू कश्मीर की पुलिस ने रोक लगाई है। पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी कश्मीरी युवाओं को पासपोर्ट के जरिये पाकिस्तान में प्रशिक्षण देकर भारत में घुसपैठ करवाती हैं। पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी युवकों को घाटी से लाने के लिए जो आईएसआई आतंकवादियों पर दबाव डाल रही यह पुलिस को कुछ युवकों से पूछताछ के दौरान पता चला है।