इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और विदेश मंत्री यायिर लापिद की पार्टियों के बीच गठबंधन सरकार चल रही थी जिसका गठबंधन अब टूट गया है और अब सरकार का गिरना तय है। इजराइल में जल्द ही 3 साल में 5वीं बार चुनाव होने जा रहे है। दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान जारी करके गठबंधन तोड़ने की बात कही है गठबंधन के दौरान हुए समझौते के अनुसार जब तक वहां पर दोबारा चुनाव नहीं हो जाते तब तक यायिद लापिद कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहेंगे। बेनेट सरकार के पास 60 और विपक्ष के पास 59 सीट थीं। ऐसे में यायिद लापिद ने गठबंधन से निकलने का फैसला किया है।
इजराइल में सरकार का गिरना तय, 3 साल में 5वीं बार होंगे चुनाव
