यदि आप घूमने का मन बना रहे हैं लेकिन अत्यधिक खर्च के कारण प्लान नहीं बना पा रहे हैं। तो आपके लिए खुशखबरी है। आईआरसीटीसी ने कम पैसों में घूमने का एक पैकेज जारी किया है। इस पैकेज में आप लखनऊ से अमृतसर, डलहौजी तथा धर्मशाला की सैर कर सकते हैं। यह पैकेज 6 रात तथा 7 दिनों का होगा। जिसमें आने जाने के लिए एयर टिकट दी जाएगी। और इसके साथ ही होटल में रहने खाने की व्यवस्था भी रहेगी। एक टूरिस्ट भी दिया जाएगा। और घूमने के लिए बस भी रहेगी। इस पैकेज की शुरुआत ₹34000 प्रत्येक टूरिस्ट रहेगी।
IRCTC ने सस्ते में घूमने का पैकेज किया जारी
