भारत की सबसे 5 डरावनी जगह


India's 5 most haunted places

भारत में ऐसी  कई जगह है जिसके बारे में यह कहा जाता है की वहाँ भूत प्रेत और आत्माओं के वास है। आइये ऐसी कुछ जगहों के बारे में जानते हैं |
1 . मेरठ का भूत बंगला:
यह बंगला उत्तर प्रदेश में के जिले मेरठ में स्थित है । इसका शुमार दुनिया के सबसे डरावनी जगहों में किया गया जाता है ।  यह बंगला आजादी पूर्व भारत में ब्रिटिश सरकार के दौरान मेरठ की छावनी हुआ करता था।
2 . भानगढ़ का किला:
डरावनी जगहों का नाम आए और भानगढ़ के किले का नाम ना आए यह तो नामुमकिन है। इस किले के बारे में कुछ कहानियां और किस्से सुन कर तो रूह कांप जाएगी। दुनिया की सबसे डरावनी जगहों में इसका नाम आता है।
3 . पिसावा के जंगल:
यह जंगल मथुरा के गांव में बसा हुआ है । इसकी बहुत सी कहानी है पर सबसे ज्यादा जानी पहचानी कहानी यह है कि इस जंगल से आप लकड़ी ले जा के बेच नही सकते अगर आप लेकर गए तो आपके साथ बहुत बुरा होगा।
4 .कुलधरा गांव:
यह गांव जैसलमेर में बसा हुआ है। यह गांव १७० साल से खाली और खंडहर पड़ा हुआ है। इस गांव को उसके अपने ही लोगों ने रातों रात खाली कर दिया और श्राप देते गए की यह गांव कभी बस नहीं पायेगा और सच हुआ।
5. शनिवारवाड़ा किला:
शनिवारवाड़ा किला यह पुणे में बसा हुआ है । कहानी यह है की पेशवाओं के समय में नारायण की हत्या उसके चाची के बोलने पर कर दी गई थी। वह मदद के लिए पुकारता रहा पर किसी भी उसकी मदद नहीं की। आज भी उसके रोने की आवाजें सुनाई आती है।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen