कॉमनवेल्थ गेम 2022 कल हुए हाकी के दूसरे सेमीफाइनल मे भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बेहद संघर्षपूर्ण रहा। मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने भारत को हरा कर फाइनल के लिए जगह बना लिया। मैच के निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी के बाद पेनाल्टी शूट से निर्णय देने तक मैच पहुचा। एम्पायर के एक पेनाल्टी शूट का गलत निर्णय भारत को भारी प़डा। जिसमें पहले पेनाल्टी शूट को सविता पुनिया ने आसानी से बचा लिया, लेकिन एम्पायर ने उसे यह कहकर निर्णय रद्द कर दी कि घड़ी रुकी ही नहीं थी।
एक गलत निर्णय से फाइनल खेलने से चुका भारत।
