लगातार ईरान में हाई स्कूल की छात्राओं को जहर दी जाने की घटना सामने आ रही हैं। वेबसाइट क्रैडल.कॉ की रिपोर्ट के अनुसार कॉम शहर के गर्ल्स हाई स्कूलों से जनवरी के अंत से यह मामले सामने आ रहे हैं। सभी छात्राओं को पहले दुर्गंध महसूस हुई, जिसके बाद उल्टी, शरीर सूना पड़ना, सिरदर्द जैसी दिक्कतें होने लगी थी। अब तक जांच अधिकारियों को इन घटनाओं को लेकर उनको कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।
स्कूल छात्राओं को जहर देने के बढ़ते मामले।
